अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राथमिक शिक्षक समिति की राज्य कार्यकारिणी की सभा गोंदिया में हुई

बैठक में विजय कोंबे रहे उपस्थित

अमरावती/ दि. 27– महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की राज्य कार्यकारिणी की सभा प्रदेश नेता उदय शिंदे और राज्याध्यक्ष विजय कोंबे की प्रमुख उपस्थिति में रविवार 25 फरवरी को गोंदिया में संपन्न हुई.
इस बैठक में उपाध्यक्ष आनंदा कांदलकर, ऑडीटर पंडित नागरगोजे, अंकुश गोफने, अनिल नासरे, प्रफुल्ल पुंडकर, सातारा शिक्षक बैंक के अध्यक्ष किरण यादव, यवतमाल शिक्षक बैंक के अध्यक्ष महेश सोनकर, अमरावती शिक्षक बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राउत, प्रसिध्दि प्रमुख राजेश सावरकर, नागपुर विभाग प्रमुख किशोर डोंगरवार, हौसलाल बिसेन, धनपाल मिसार, लीलाधर ठाकरे, विठ्ठल गवास उपस्थित थे. सभी पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर गोंदिया शिक्षक समिति की तरफ से स्वागत किया गया. प्रास्ताविक किशोर डोंगरवार ने किया. इस अवसर पर राज्याध्यक्ष विजय कोंडे ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. सभा में राज्य के विविध जिलों से आये जिलाध्यक्ष तथा समिति पुरस्कृत सहकारी पतसंस्था तथा बैंक पर निर्वाचित हुए अध्यक्ष ने प्रत्येक जिले की समितियों द्बारा किए गये कार्यो की जानकारी दी. इस कार्यकारिणी सभा में गोंदिया जिले के नेता, उपाध्यक्ष, सचिव तथा संपूर्ण जिला कार्यकारिणी, प्रत्येक तहसील के नेता, तहसील अध्यक्ष सचिव और संपूर्ण तहसील कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे. संचालन सुरेश रहांगडाले, श्रीमती येडे ने तथा आभार प्रदर्शन मुकेशकुमार रहांगडाले ने किया.

 

Back to top button