अमरावती

राज्य सरकार ने सौरउर्जा प्रकल्प को दी मंजूरी

विधायक प्रताप अडसड के प्रयास

धामणगांव रेलवे / दि. 23- पाथरगांव उपसा सिंचन योजना के लिए सौर ऊर्जा परियोजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है. विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों को बडी सफलता मिली है. पाथरगांव सिंचाई योजना के माध्यम से हजारों हेक्टेयर से अधिक जमीन के पानी की समस्या हल होने वाली है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जलसंपदा मंत्री गिरीशजी महाजन ने मंत्रिमंडल की बैठक में सौर ऊर्जा प्रस्ताव को वीआयडीसी नियामक मंडल ने मंजूरी दी है. जिसमें चांदुर रेल्वे तहसील के बहुचर्चित पाथरगांव सिंचाई योजना का समावेश विधायक प्रतापदादा अडसड द्वारा किए गए प्रयासों के बाद किया गया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में विदर्भ प्रकल्प विकास महामंडल के नियामक मंडल की 83 वीं बैठक सह्याद्री के अतिथिगृह में हुई. विदर्भ में 4199.72 करोड रुपए के 11 प्रकल्पों को सुधारित प्रशासकीय मंजूरी दी गई है. जिसमें पाथरगांव उपसा सिंचाई योजना का समावेश किया गया है.धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के लिए और खासकर चांदुर रेल्वे तहसील के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण मानी जा रही है. विधायक प्रतापदादा अडसड के प्रयासों से हजारों किसानों इसका बडे पैमाने पर फायदा होगा.

Back to top button