अमरावती

राज्य में रिक्त 260 प्राचार्य पदभर्ती को मंजूरी

उच्च व तंत्र शिक्षण विभाग का निर्णय

अमरावती/दि.26 – उच्च शिक्षण संचानालय अंतर्गत अशासकीय अनुदानित वरिष्ठ महाविद्यालय के रिक्त 260 प्राचार्यो की पदभर्ती को मंजूरी दे दी गई है. इस निर्णय के अनुसार अमरावती विभाग के 70 रिक्त प्राचार्य पदो की भर्ती का मार्ग प्रशस्त होगा. शासन द्बारा 8 जनवरी 2021 को परिपत्र द्बारा राज्य के रिक्त 260 प्राचार्यो की पदभर्ती को मान्यता प्रदान कर दी गई है. पदभर्ती को मान्यता देते हुए वित्त विभाग ने 4 मई 2020 को नियमों में शिथिलता की थी.
महाविद्यालयों में कायमस्वरुपी प्राचार्य की नियुक्ति हो इसकी मांग सतत की जा रही थी. इस मांग की दखल उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग द्बारा ली गई. प्राचार्य के पद भरते समय सहसंचालक को संचालकों के निर्देशों का पालन करना होगा. पदभर्ती प्रक्रिया करते समय नाहरकत प्रमाणपत्र निर्गमित किए जाने के पश्चात तत्काल कार्रवाई करनी होगी. वरिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य पदो की वेतन निश्चिती 37.400 से 67 हजार व ऐजीपी 10 हजार इस वेतन श्रेणी में औसतन 43 हजार वेतन निश्चित करने की मंजूरी दी गई है. अमरावती विभाग के पांच जिलों में रिक्त 70 प्राचार्यो के पद भर्ती किए जाएगें. ऐसी जानकारी उच्च शिक्षा सहसंचालक केशव तुमे ने दी.

Related Articles

Back to top button