अमरावती

राज्य सरकार ने छात्रों की उम्मीदों को तोडा

भाजपा विधायक प्रताप अडसड ने साधा निशाना

चांदूर रेलवे/प्रतिनिधि दि.२७ – वसूली का मैनेजमेंट चुक जाने से सरकार ने ऐन एक दिन पहले ही परीक्षा रद्द कर दी. यह सवाल उठाते हुए धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रताप अडसड ने ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री सहित राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा ऐन समय पर यानि एक दिन पहले 24 सितंबर की रात रद्द करने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपेे ने की. हॉल टिकटों के कारणों पर परीक्षा रद्द होने की बात सामने आती है. जिसके बाद इस मामले पर विधायक प्रताप अडसड ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. विधायक अडसड ने फेसबुक पोस्ट माध्यम से बताया कि शुक्रवार की रात 11.30 बजे के करीब अजनी के एक छात्रा का फोन आया और उसने बताया कि परीक्षा रद्द हो गई है. परीक्षा को लेकर जो तैयारी की है अब उसका क्या होगा? उसे अकोला सेंटर दिया गया था, अब वह क्या करेगी, यह कहते हुए रोने लगी. राज्य सरकार ने छात्रों की भावनाओं को समझना चाहिए.

Related Articles

Back to top button