अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. सैय्यद अबरार के सेवाभावी कार्यों का राज्य सरकार करे गौरव

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने राज्यपाल को लिखा पत्र

* स्वास्थ्य मंत्री व पालकमंत्री को भी भेजा गया निवेदन
अमरावती/दि.20– मौजूदा दौर में किसी निजी डॉक्टर के यहां इलाज हेतु जाने का नाम लेते ही सर्वसामान्य व्यक्ति घबरा जाता है, क्योंकि अब डॉक्टरों की फीस और इलाज के खर्च पर काफी अधिक पैसा खर्च होता है. किंतु इस दौर में भी महज 20 रूपये का परीक्षण शुल्क लेकर दंत रोगोें के चिकित्सा व शल्यक्रिया करने का काम शहर के वरिष्ठ व ख्यातनाम दंत चिकित्सक डॉ. सैय्यद अबरार कर रहे है. अत: राज्य सरकार ने डॉ. सैय्यद अबरार के सेवाभावी कामों पर ध्यान देते हुए उनका गौरव एवं सत्कार करना चाहिए. इस आशय की मांग पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे द्वारा गत रोज जारी पत्र में की गई.
राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेश टोपे तथा पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के नाम जारी पत्र में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने कहा कि, डॉ. सैय्यद अबरार विगत 30 वर्षों से केवल 20 रूपये में दंत परीक्षण व चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करा रहे है. जिसका समाज के सर्वसामान्य वर्ग से वास्ता रखनेवाले लोगों को फायदा होता है. इन दिनों जहां एक ओर डेंटिस्टों द्वारा मरीजों के परीक्षण के लिए ही 200 से 500 रूपये का शुल्क लिया जाता है और दंत चिकित्सा व शल्यक्रिया पर हजारों रूपये का खर्च होता है, वहीं परीक्षण के लिए मात्र 20 रूपये का शुल्क लेने के साथ ही डॉ. सैय्यद अबरार बेहद ही सस्ती दरों पर मरीजों की दंत चिकित्सा व शल्यक्रिया करते है. साथ ही विगत 30 वर्षों से नागपुरी गेट परिसर में मरीजों को दंत चिकित्सा की सेवा प्रदान कर रहे है. आज तक डॉ. सैय्यद अबरार के समाजाभिमुख सेवाभावी व समर्पित कामों को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने उनका सत्कार एवं गुणगौरव किया है. अत: बेहद जरूरी है कि, राज्य सरकार द्वारा भी ऐसे सेवाभावी चिकित्सक का गौरव करते हुए उनके कामों को सम्मानित किया जाये.

Related Articles

Back to top button