राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर व्हॅट कम कर जनता को राहत दें
भाजपा जिला अध्यक्षा निवेदिता चौधीर की मांग
अमरावती/ दि.30 – राज्य सरकार पेट्रोल व डीजल पर व्हॅट कम कर सामान्य जनता को राहत दे ऐसी मांग भाजपा जिला अध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा की है. भाजपा जिला अध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से कहा कि, राज्य की महाआघाडी सरकार ने पहले सीएनजी पर 10 प्रतिशत व्हॅट कम किया. पिछले ढाई वर्षो में सरकार ने पहली बार टैक्स कम कर जनता के ऊपर पडने वाले बोझ को कम करने का निर्णय लिया है.
किंतु यह निर्णय मरहम पट्टी जैसा ही है. जख्म को कायमस्वरुपी हल करने की बजाए महाविकास आघाडी सरकार ने केवल मरहम पट्टी करने को ही प्राथमिकता दी है यह दुदैवी है. पिछले डेढ वर्षो से राज्य मेें पेट्रोल व डीजल पर व्हॅट करने की मांग भाजपा व्दारा की जा रही है. किंतु राज्य सरकार अभी भी अनदेखी ही कर रही है. केंद्र सरकार व्दारा 3 नवंबर 2021 को डीजल व पेट्रोल के उत्पादन शुल्क में 5 व 10 रुपए की कटौती की थी. साथ ही भाजपा की सत्ता जिन-जिन राज्यों में है उन राज्यों की सरकार ने डीजल व पेट्रोल पर व्हॅट मेेंं कटौती कर जनता को राहत दी है. किंतु महाराष्ट्र में अब तक भी व्हॅट कम नहीं किया गया. महाविकास आघाडी सरकार तत्काल व्हॅट में कमी कर जनता को राहत दे ऐसी मांग भाजपा जिला अध्यक्षा व्दारा की गई.