अमरावती

राज्य सरकार सेवा संरक्षण आदेश रद्द करें

उर्दू टिचर्स एसोसिएशन ने विभगाीय उपसंचालक को ज्ञापन सौंपकर लगाई गुहार

अमरावती/दि.15– राज्य सरकार व्दारा हाल ही में जारी किया गया सेवा संरक्षण आदेश अंशत: बिना अनुदानित शिक्षकों के साथ छलावा हैं. इसे रद्द करने की मांग उूर्द टिचर्स एसोसिएशन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश के नेतृत्व में शिक्षा शालेय व क्रीडा मंत्री के नाम से विभागीय उपसंचालक शिवलिंग पटवे को सौंपे ज्ञापन में की गई हैं.
ज्ञापन में कहा गया है कि जिन शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या कम है और वहां शिक्षकअधिक है तो उनका समायोजन किया जाना चाहिए. यदि दूसरी शाला में पद रिक्त नहीं है तो अन्य शालाओं में उनका समायोजन किया जाना चाहिए. राज्य शासन वर्ष 2022-23 की संच मान्यता को गृहित करने की बात कर रहा हैं. जबकि यह संच मान्यता अभी तक नहीं हो पाई हैं. जब अतिरिक्त शिक्षक नजर ही नहीं आएंगे तो समायोजन किसका होगा. इसलिए वर्ष 2018-19 से संच मान्यता को गृहित मानकर उचित निर्णय लेना चाहिए. इस कारण सेवा संरक्षण आदेश रद्द कर सुधारित आदेश जारी करने की मांग उर्दू एसो. व्दारा की गई हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश, विभागीय सचिव सादिक नय्यर, उपाध्यक्ष मो. जावेद, सहसचिव वकील अहमद काजी, सदस्य गौस मोहम्मद, जाकीर शब्बन, वाशिम जिलाध्यक्ष जावेद इकबाल, अमरावती शहराध्यक्ष मो. नाजीमोद्दीन, वशिम जिला उपाध्यक्ष सखावत खान, मुजफ्फर खातीब, अमरावती शहर उपाध्यक्ष एजाज अख्तर, शाहीद खान का समावेश था.

Related Articles

Back to top button