अमरावती

आंद्रप्रदेश की तर्ज पर राज्य सरकार कोविड खर्च उठाए

डॉ. अलीम पटेल की मांग

अमरावती/दि.5 – महाराष्ट्र सरकार आंद्रप्रदेश सरकार की तर्ज पर कोविड खर्च उठाए ऐसी मांग अमरावती बचाओं कोविड फार्स के मार्गदर्शक डॉ. अलीम पटेल ने की है. डॉ. पटेल ने बताया कि आंद्रप्रदेश सरकार की तर्ज पर जिन मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में निजी अस्पताल में भर्ती होना पड रहा है राज्य सरकार उन मरीजों का खर्च उठाए. राज्य में बढती कोरोना मरीजों की संख्या की वजह से मरीजों को आयसीयू बेड, ऑक्सीजन और वेैंटिलेटर के लिए भटकना पड रहा है. निजी अस्पतालों में लूटमार मची है. सिटी स्कैन के रेट, रेमडेसिवीर इंजेेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है, निजी अस्पतालों द्बारा लाखों रुपए के बिल मरीजों को दिए जा रहे है.
इस आपदा की घडी में राज्य सरकार की जिम्मेंदारी बनती है कि वे आम जनता को राहत दें. अांद्रप्रदेश सरकार द्बारा निजी अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के बिलों का भुगतान किया गया था. जिसका कुल खर्च 309 करोड रुपए आंद्र सरकार की आरोग्यश्री योजना के अंतर्गत 1.33 लाख कोरोना मरीजों की निजी अस्पताल में भर्ती थे उनका उपचार करवाया गया. महाराष्ट्र सरकार भी आंद्रप्रदेश सरकार की तरह कोरोना मरीजों का उपचार महात्मा फुले योजना के तहत करे और निजी अस्पतालों में भर्ती करोना मरीजों का पूरा खर्च उठाए ऐसी मांग अमरावती बचाओ कोविड फोर्स के मार्गदर्शक डॉ. अलीम पटेल ने राज्य सरकार ने की है.

Related Articles

Back to top button