अमरावती

राज्य सरकार पहले अपने किसानों को न्याय दे, फिर दिल्ली देखे

विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र में भारत बंद को बताया फेल

  • नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग उठायी

अमरावती/दि.9 – इस समय अमरावती जिले सहित पूरे महाराष्ट्र राज्य में किसानों की स्थिति बेहद गंभीर है. यहां पर सोयाबीन, कपास, उडद, मूग, तुअर, हरभरा, धान व संतरा आदि की फसल बडे पैमाने पर नष्ट हुई है. ऐसी स्थिति में राज्य का किसान महाराष्ट्र सरकार की ओर बडी उम्मीदों से देख रहा है, लेकिन अपने किसानों की फिक्र करने की बजाय महाराष्ट्र सरकार को पंजाब व हरियाणा के किसानों की पडी है. साथ ही सरकार ने किसानों के खातों में मात्र दो हजार रूपये डालकर उनके साथ बेहद घिनौना मजाक किया है. इस आशय का आरोप लगाते हुए बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने कहा कि, गत रोज विपक्षी दलों द्वारा आहूत किया गया भारत बंद आंदोलन महाराष्ट्र में पूरी तरह से विफल रहा है और राज्य के किसानों का इस भारत बंद को कोई प्रतिसाद नहीं मिला है.
विधायक रवि राणा के मुताबिक उन्होंने गत रोज भारत बंद व महाराष्ट्र बंद रहने के दौरान कई किसानों के खेतों में जाकर वहां फसलों की स्थिति का मुआयना किया. साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति और उनकी समस्याओं का जायजा भी लिया. जिसके बाद उन्होंने सरकार के समक्ष मांग उठायी कि, राज्य सरकार पहले अपने राज्य के किसानों की सुध ले. उसके बाद देश के अन्य राज्यों के किसानों की फिक्र करे. विधायक राणा के मुताबिक महाराष्ट्र में अतिवृष्टि तथा बेमौसम बारिश की वजह से किसानों का काफी नुकसान हुआ है. किंतु उन्हें सहायता करने की बजाय महाराष्ट्र सरकार दिल्ली में चल रहे आंदोलन को लेकर चिंता जता रही है और उस आंदोलन के लिए भारत बंद को समर्थन देते हुए महाराष्ट्र बंद करवाया गया, लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने इस बंद को कोई प्रतिसाद नहीं दिया.

Related Articles

Back to top button