राज्य सरकार आयसोलेशन कक्ष बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार करें
चेतन गांवडे का मुख्यमंत्री को निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९- राज्य सरकार के गृह आयसोलेशन बंद करने के निर्णय संबंध में पुनर्विचार करने के लिए महापौर चेतन गावंडे ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन दिया जिसमें कहा गया कि अमरावती शहर के कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में आने पर राज्य के १८ जिले में होम आयसोलेशन बंद का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है. यह निर्णय व्यवहारिक नहीं है इस पर पुनर्विचार करे.
कोरोना की पहली लहर में एक ही क्षेत्र के अथवा भीडभाड वाली बस्ती मेें मरीजों की संख्या अधिक दिखाई देती है. जिसके कारण उपचार करने में परेशानी आती थी. यह ध्यान में रखकर महापालिका प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर खोले गये. जिसमें उपचार लेकर अनेक नागरिक ठीक होकर घर गये है. किंतु तब की और हाल की स्थिति अलग है. अब के समय मेें सिविल सोसायटी के परिसर में अधिक मरीज दिखाई दिए. किंतु इस लहर में अधिकांश मरीजों के पास गृह आयसोलेशन की सुविधा होने के कारण अनेक मरीज घर में ही ठीक हो गये. यह वस्तु स्थिति है. राज्य सरकार के इस निर्णय के कारण कोविड केअर सेंटर, क्वारेंटाईन सेंटर का निर्माण फिर से करना पडेगा. इसके लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ेगे. इसके अलावा यदि इस नियम पर अमल नही किया गया तो इसे प्रतिसाद मिलने की संभावना कम है. कारण पहली लहर में होनेवाली नागरिको की मानसिकता और इस लहर में होनेवाली मानसिकता में अंतर है. दूसरी लहर मेें लगभग ८० प्रतिशत मरीजों का आयसोलेशन का पर्याय पर अमल किया गया था. यह भी ध्यान देना आवश्यक है. अत: निवेदन है कि आयसोलेशन बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार करे.