अमरावती

राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत कल जिले में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत शुक्रवार 9 जुलाई को अमरावती जिला दौरे पर आ रहे हैं. वे कारंजा से रात 8.15 बजे शासकीय विश्रामगृह पहुंचेंगे. शनिवार 10 जुलाई की सुबह 8.45 बजे शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था को भेंट देंगे. सुबह 9 बजे शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वे समीक्षा बैठक लेंगे. सुबह 10 बजे श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में करियर व प्रोफेशनल डेवलपमेंट विषय पर आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय ई चर्चासत्र कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सुबह 11 बजे संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ सिनेट हॉल में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का ब्यौरा लेंगे. दोपहर 12 बजे पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के सहयोग से दिये जा रहे वेंटिलेटर सुविधा के लोकार्पण समारोह में जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. यहीं पर दोपहर 12.30 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे. दोपहर 1 बजे शासकीय विश्रामगृह में वे पदाधिकारियों से संवाद साधेंगे और दोपहर 2 बजे शासकीय विश्रामगृह से बुलढाणा के लिये रवाना होंगे.

Back to top button