अमरावती

राज्य के 42 रिश्वतखोर जेल में!

6 माह कारावास से सश्रम कारावास की सजा

अमरावती/दि.5 – वर्ष 2022 में 32 मामलों के 42 रिश्वतखोर कम से कम 6 माह कारावास से सश्रम कारावास के तहत अलग-अलग सजा भुगत रहे है. इस मामले मेेंं दोष सिद्ध होने वाले रिश्वतखोरों को 7 लाख 18 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है. जिसके कारण वे 42 रिश्वतखोर जेल की हवालात में दिन गिन रहे है.
राजस्व, भूमि, अभिलेख, पुलिस, नगरविकास विभाग, महावितरण, पाठबंधारे, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद, समाज कल्याण विभाग, वित्त, धर्मदाय आयुक्त, आदिवासी विकास, नगर रचना, सहकार व पणन के कुल 32 मामलों मेें अदातल ने फैसला सुनाया. 32 मामलों में दोषसिद्ध आरोपियों की संख्या 42 है. जिसमेें सबसे ज्यादा 14 आरोपी पुलिस विभाग के है. इसके पीछे 11 आरोपी राजस्व विभाग से संबंधित है. 42 में से श्रेणी-1 के 4, क्लास-2 के 3, क्लास-3 के 22 और 2 कर्मचारी श्रेणी-4 के है. 11 निजी व्यक्ति पर भी सजा सुनाई गई है.

* 9 साल का लेखाजोखा
वर्ष छापा प्रॉपर्टी अन्य भ्रष्टाचार
2014 1245 48 23
2015 1234 35 10
2016 985 17 14
2017 875 22 28
2018 891 22 23
2019 866 20 05
2020 630 12 21
2021 764 07 02
2022 723 12 09

Related Articles

Back to top button