अमरावती /दि. 18– महाराष्ट्र राज्य आर्म रेसलिंग एसोसिएशन अंतर्गत अमरावती जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा दीपार्चन हॉल राजापेठ यहां महाराष्ट्र राज्य आर्म रेसलिंग व प्यारा आर्म रेसलिंग स्पर्धा का आयोजन 16 से 18 दिसंबर के दौरान किया गया है. इस स्पर्धा का उद्घाटन राजापेठ पुलिस स्टेशन के पीआई पुनित कुलट के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग एसोसिएशन महासचिव डॉ. श्रीकांत वरणकर, कोषाध्यक्ष सचिव माथने, अमरावती जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सचिन रौंदलकर, वडनेरे ज्वेलर्स के संचालक अभिजीत वडनेरे, साईं सदन पेंटस् संचालक अभिनव अंबडकर, आर्या कार्पोरेशन संचालक प्रशांत करवा, साईं कंस्ट्रक्शन संचालन देव रौंदलकर, अमरावती संगठना उपाध्यक्ष रविकांत काकडे, सचिव अमित दुर्गे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन ललित देशमुख ने किया. इस स्पर्धा में 350 खिलाडी, पुरुष व महिला तथा विकलांग, अंधजनों ने सहभाग लिया.