अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यस्तरीय अटल दौड 25 को

गुरूकुल बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था

* जिला एथलेटिक संगठन
* हॉफ मैराथन में लाखों के पुरस्कार
अमरावती/ दि.3- तुषार भारतीय मित्र परिवार ने गुरूकुल बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था, अमरावती जिला एथलेटिक संगठन के सहयोग से आगामी 25 दिसंबर को राज्यस्तरीय अटल दौड का आयोजन किया है. जिसमें विभिन्न समूह में लाखों के नकद पुरस्कार रखे गये हैं. इसका पंजीयन शीघ्र शुरू हो रहा है. यह जानकारी तुषार भारतीय मित्र परिवार ने दी और बताया कि इस संबंध में आयोजन की रूपरेखा तय करने रविवार शाम गुरूकुल संस्था के कार्यालय में बैठक संपन्न हुई. जिसमें तुषार भारतीय, प्रशांत शेगोकार, मंदार नानोटी, सचिन मोहोड, अखिलेश किल्लेदार, सुधीर पावडे व अन्य उपस्थित थे.
अनेक वर्षो से आयोजन
दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल दौड का अंबानगरी में आयोजन अनेक वर्षो से तुषार भारतीय मित्र परिवार करता आया है. जिसमें पंजीयन के लिए बडनेरा रोड के मंत्री मोटर्स के सामने निर्माणाधीन संकुल में कार्यालय खोला जा रहा है. उसी प्रकार धावकों के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए गये हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अटल दौड इस वेबसाइट पर सहज किया जा सकता है.
* 9 को कार्यालय का उद्घाटन
प्रशांत शेगोकार ने बताया कि पुरूष और महिला दोनों समूह में आयु सीमा की दृष्टि से गट रखे गये हैं. दौड 25 दिसंबर को सुबह 5.45 बजे नेहरू मैदान से प्रारंभ होगी. पुरूष और महिला के लिए 21 किमी की हॉफ मैराथन में प्रथम आनेवाले को 31 हजार- 31 हजार नगद पारितोषिक दिया जायेगा. प्रत्येक समूह में 6-6 अवार्ड रखे गये हैं. उसी प्रकार रन फॉर फन की तीन किमी दौड में भी 6 विशेष उपहार दिए जायेंगे. अटल दौड हॉफ मैराथन के कार्यालय का उदघाटन 9 दिसंबर को किया जायेगा.

Back to top button