अमरावती/दि.3-राज्य सरकार की ओर से राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की गई है. इसमें अमरावती जिले के चार शिक्षकों का समावेश है. इनमें प्राथमिक के तीन और माध्यमिक के एक शिक्षक का समावेश है. पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों में माध्यमिक विभाग में अमरावत तहसील के चंद्रभानजी विद्यालय कुंड सर्जापुर के शिक्षक शरद गढीकर को सम्मानित किया जाएगा. समाज की नि:स्वार्थ भावना और निष्ठा से सेवा करने वाले व शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन देने के लिए और गुणों का सम्मान करने के उद्देश्य से राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है. इसके अनुसार इस वर्ष दिया जाने वाला राज्य सरकार सरकार का क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले राज्य शिक्षक गुणगौरव पुरस्कार 2 सितंबर को राज्य के शालेय शिक्षा विभाग ने घोषित किया है. आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिन पर मुंबई में पुरस्कार देकर सम्मान किया जाएगा. पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों में चंद्रभानजी विद्यालय कुंड सर्जापुर के शरद गढीकर, चिखलदरा तहसील के जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला चिचखेडा के शिक्षक प्रमोद दखने, जिला परिषद प्राथमिक शाला अचलपुर तहसील के वाढोणा की शिक्षिका सुनीता लहाने और धामणगांव रेलवे तहसील के कासारखेड के जिला परिषद शाला के शिक्षक श्रीकृष्ण चव्हाण का समावेश है.
इस पुरस्कार के लिए जिलाधिकारी सौरभ कटियार की अध्यक्षता में जिप सीईओ संजना मोहपात्रा, विभागीय शिक्षा उपसंचालक शिवलिंग पटवे, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य मिलींद कुबडे, शिक्षाधिकारी माध्यमिक प्रिया देशमुख, प्राथमिक शिक्षधिकारी बुद्धभूषण सोनोने, , उपशिक्षाधिकारी, योजना अधिकारी निखिल देशमुख व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने संपूर्ण प्रक्रिया चलाई. जिले के राज्य पुरस्कार प्राप्त सभी शिक्षकों का शिक्ष विभाग के कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.