अमरावतीमुख्य समाचार

गणपति मंडल हेतु राज्यस्तरीय पुरस्कार

सरकार ने किया 24 लाख का प्रावधान

अमरावती/दि.2 – सार्वजनिक गणेश मंडलों के लिए राज्य सरकार ने नकद पुरस्कारों की योजना घोषित की है. जिसके तहत पहला स्थान जीतने वाले मंडल को 5 लाख, दूसरे स्थान के लिए 2.5 लाख और तृतीय स्थान पाने वाले मंडल को 1 लाख रुपए का नकद अवॉर्ड दिया जाएगा. उसी प्रकार जिलास्तर पर अव्वल रहे तीन मंडलों का नाम राज्यस्तर के पुरस्कार हेतु भेजा जाएगा. स्पर्धा में सहभागी मंडलों को कुछ नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा. यह जानकारी देते हुए शासकीय सूत्रों ने बताया कि, पुरस्कार हेतु 24 लाख 60 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है.
* 20 सामाजिक विषय
गणेश पंडाल का विधिवत पंजीयन होने के साथ उसे सामाजिक विषय, गणपति मूर्ति, पर्यावरण पूरक सजावट और प्लॉस्टिक मुक्त वातावरण के लिए अंक दिए जाएंगे. 20 सामाजिक विषय सरकार ने पंडालों की झांकी हेतु रखे है. उनमें रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, सौर उर्जा जागरुकता, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य केंद्र, महिला व बच्चों के शिक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधित कार्यों हेतु किए गए प्रयास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पर्धा के लिए भी अंक दिए जाएंगे. जिला और विभाग तथा राज्यस्तर की समिति इस बारे में गणेश मंडलों का अवलोकन कर उनके पुरस्कार तय करेगी. उपजिलाधीश श्रेणी के अधिकारी विजेताओं का चयन करेंगे. समिति में सरकारी कला महाविद्यालय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी और अन्य रहेंगे. जिला नियोजन अधिकारी समिति के पदेन सचिव होंगे. उल्लेखनीय है कि, इस बार 10 दिवसीय गणेशोत्सव अगले माह 19 सितंबर से प्रारंभ होगा.

Back to top button