अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में राज्यस्तरीय बैंड महोत्सव 30 को

अमरावती/दि. 12 – जिला बैंड पथक एसोसिएशन द्वारा राज्यस्तरीय बैंड महोत्सव का आयोजन 30 सितंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया है.
संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य के विख्यात बैंड पथक इस महोत्सव में शामिल होनेवाले है. पथक 22 मिनट में तीन गीत प्रस्तुत करेंगे. उन्हें भावगीत, राष्ट्र गीत, फिल्मी गीत तथा क्लासिकल गीतों पर प्रस्तुतिकरण करना पडेगा, ऐसी जानकारी आयोजकों ने दी है.

 

 

Back to top button