अमरावती

ओसवाल भवन में हुआ राज्य स्तरीय लावणी एवं फैशन शो स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/दि.28– स्वराणी बहूदेशिय संस्था की ओर से 25 ओक्टो 2023 को जनार्धंन पेठ स्थित ओसवाल भवन के मैदान में राणी राठोड, मोनिका वाकोडे, मोनाली कुलसंगे ने लावणी एवं फैशन शो का आयोजन किया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नानकरामजी नेभनानी, चंद्रकांत पोपट, सूरज मिश्रा, रश्मिताई सोनोने, अभिजीत राजस, लिना वासनिक इनकी उपस्थि रही.

कार्यक्रम में डांस में पहला पारितोषिक प्रनीती मंडाले, दूसरा कृतिका आगरा, तीसरा अरशद खान, महिला में समीक्षा महुलकर, बच्चों में कनिश्का बोबडे ने पारितोषिक जीते तो फैशन शो में बच्चो मे से पहेला पारितोषिक सलोनी हिवराडे, दुसरा निधि बायस्कर, फैशन शो लेडिस में पेहला पारितोषिक भाग्यश्री राठोड, और दूसरा रेखा मरस्कोल्हे को मिला.कार्यक्रम सफल बनाने हेतु अपर्णा भटकर और राम ठाकूर ने सहायता की.

Back to top button