
मोर्शी/दि.3-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य पथक उपजिला अस्पताल मोर्शी अंतर्गत 1 मार्च को ए. आर. पाटील पब्लिक स्कूल में राज्यस्तरीय सम्मेलन व उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर स्वास्थ्य मुहिम जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, डॉ. संदीप हेडाऊ-बाह्य रुग्ण संपर्क अधिकारी, व वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में चलायी गई. मुहिम का उद्घाटन बीआरसी पंचायत समिति शुभांगी चव्हाण ने किया. इस मुहिम का उद्देश निरोगी बालपण सुरक्षित भविष्य यह था. इसमें 0 से 18 आयुवर्ग के छात्रों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया जाता है. तथा जरूरतमंद छात्रों को संदर्भ सेवा दी जाती है. इस समय 329 छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई. इनमें से 67 विद्यार्थियों को औषधि दी गई और 32 बच्चे संदर्भ सेवा के लिए चुने गए. यह मुहिम उपजिला अस्पताल मोर्शी के आरबीएसके पथक के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. दिलीप टिंगने, डॉ. गिरीश धोटे, डॉ. मेघा झामडे, डॉ. संगीता जैन, रितेश कुकडे, स्नेहलता खोडसकर, विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, अंकिता पंडागले द्वारा चलाई गई. इस अवसर पर स्कूल की संचालिका पूनम मोहोड, प्राचार्य उज्वला चौधरी, विजया अंधारे व स्कूल के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे.