25 को मुंबई में शिक्षकों का राज्यस्तरीय महासम्मेलन
7 से 8 लाख शिक्षक व प्राध्यापक जुटेंगे
* अमरावती से भी 5 से 7 हजार शिक्षक जाएंगे
* पत्रवार्ता में प्रोटान संगठन ने दी जानकारी
अमरावती/दि.14 – शिक्षण, आरक्षण व पेंशन हक कृति समिति, प्राध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ (प्रोटान) तथा भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आगामी 25 फरवरी को मुंबई के आजाद मैदान में राज्यस्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमेें समूचे राज्य से 5 से 7 लाख शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी हिस्सा लेंगे. जिनमें अमरावती शहर सहित जिले के भी 5 से 7 हजार शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का समावेश रहेगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में प्रोटान संगठन द्वारा दी गई.
वॉलकट कम्पाउंड परिसर स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, 25 फरवरी को दोपहर 3 बजे भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम की अध्यक्षता के तहत मुंबई में आयोजित राज्यस्तरीय महासम्मेलन का उद्घाटन राकांपा शरदचंद्र पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार द्वारा किया जाएगा. इस समय प्रमुख अतिथियों के तौर पर पूर्व न्यायमूर्ति टी. बी. नलावडे, शिक्षक विधायक किरण सरनाईक सहित बाबा अढाव, लक्ष्मण माने, जयंत पाटिल, सत्यजीत तांबे, नीतेश कराले व गोरखनाथ वेताल आदि सहित शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र के अनेकों गणमान्य उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही इस पत्रवार्ता के जरिए यह आवाहन भी किया गया कि, इस सम्मेलन में राज्य के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षा संस्था संचालकों, किसानों, अंगणवाडी सेविकाओं, आशा वर्कर, स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने भी बडी संख्या में शामिल होते हुए अपने संवैधानिक अधिकारों को बचाने हेतु आवाज उठानी चाहिए.
इस पत्रवार्ता में प्रोटान के विभागीय अध्यक्ष गजानन उल्हे, विभागीय महासचिव प्रा. तपोवीन पाटिल सहित डॉ. पंचशील मोघे, छत्रपति कटकतलवारे, डॉ. निकुन काले, हेमंत वाघमारे, विनोद राठोड, सुधाकर वाघमारे, सचिन मोहोड व प्रवीण सवई आदि उपस्थि थे.