अमरावती/ दि.28– कोरोना की पार्श्वभूमि पर शालाएं बंद होने पर विद्यार्थियों का घर पर ही ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों के कला गुणों को प्रोत्साहित करने हेतु विविध सांस्कृतिक, कला व क्रीडा महोत्सव का भी आयोजन नहीं किया जा रहा था.
विद्यार्थियों की कला व गुणों को प्रोत्साहन मिले इस उद्देश्य को लेकर विद्यार्थी गुण्वत्ता मंच महाराष्ट्र की ओर से जिले के कक्षा 1 से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एकल व समुह नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसके पुरस्कारों की घोषणा नेजाजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम में मान्यवरों के हस्ते गई. स्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानपत्र प्रदान कर उनका सत्कार किया गया.