अमरावती

भारतीय महाविद्यालय में राज्यस्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा

अमरावती/दि.17– भारतीय विद्या मंदिर अमरावती व्दारा संचालित भारतीय महाविद्यालय ने गुरुवार 19 अक्तूबर को अन्नासाहब वैद्य स्मृति राज्यस्तरीय वक्तृत्व वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया है. भारतीय विद्या मंदिर के निर्माण में स्व. अन्नासाहब वैद्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. प्राचार्य के रुप में 29 वर्ष में प्रशंसनीय कार्य किया है. अनेक वर्ष संस्था के महासचिव के रुप में पश्चात संस्था के अध्यक्ष के रुप में उन्होंने काम किया है. उनकी स्मृति प्रित्यर्थ यह वाद-विवाद स्पर्धा आयोजित की गई है. स्पर्धा के लिए ‘सरकारी मालमत्ता और संस्था का निजीकरण राष्ट्रीय हित का है’ यह विषय चयनित किया गया है. विजेता स्पर्धकों को चषक व 9001 रुपए प्रथम पुरस्कार, 7001 रुपए द्बितीय और 5001 रुपए तृतीय पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान किया जाएगा. स्पर्धा में महाविद्यालयों के स्पर्धकों को सहयोग करने का आहवान प्राचार्य डॉ. आरधना वैद्य, डॉ. अलका गायकवाड, डॉ. विजय भांगे, डॉ. विनोद कल्यमवार, डॉ. नीलेश कडू, डॉ. प्रशांत विघे ने किया है.

Related Articles

Back to top button