अमरावतीमुख्य समाचार

राज्यस्तरीय दंत परिषद 9 दिसंबर से

16 वर्ष बाद विदर्भ को मेजबानी

* आएंगे 750 से अधिक डेंटिस्ट
अमरावती/दि.21- भारतीय दंत वैद्यक संगठन की स्थानीय ईकाई एवं विदर्भ युथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित दंत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय दंत परिषद का आयोजन आगामी 9 से 11 दिसंबर तक होटल प्राईम पार्क में किया गया है. परिषद में प्रमुख अतिथि के रुप में आयडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुनीत गिरधर लुधियाना, सचिव डॉ. अशोक ढोबले (मुंबई), निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राजीव चुघ (दिल्ली) उपस्थित रहेंगे. प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. तुषार वोरा (अकोला) की उपस्थिति में अमरावती डेन्टल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गोंधलेकर को परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष व डॉ. समीर केडिया को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया है.
परिषद में 750 से अधिक दंत चिकित्सक सहभागी होंगे. आयोजन की तैयारियां चल रही है. परिषद में डॉ. दीपक मुछाला,डॉ. संजय जोशी, डॉ. तुषार बोरा, डॉ. विकास पाटील,डॉ. श्रीनिवास आष्टिकर, डॉ. प्रदीप वोरा, डॉ. शैलेश यादव, डॉ. रमेश पोरवाल, डॉ. सुहास मर्चंट, डॉ. अफसान लहूजी, डॉ. प्रमोद गुरव, डॉ. मीनश दगडिया उपस्थित रहेेंगे. इस परिषद में 150 से अधिक शोध निबंध प्रस्तुत किये जाएंगे. विविध वैज्ञानिक, शैक्षणिक सत्र होंगे. स्पर्धा व ट्रेड प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है. परिषद में मुख्य संरक्षक के रुप में विदर्भ युथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे उपस्थित रहेंगे. वहीं एड. उदय देशमुख, डॉ. हेमंत देशमुख, युवराजसिंग चौधरी, नितीन हिवसे भी संरक्षक रहेंगे.
* 220 सदस्यों की जम्बो आयोजन समिति
आयोजन को सफल बनाने विशेष समिति का गठन किया गया हैं. जिसमें 220 सदस्यों का समावेश हैं. समिति में अध्यक्ष डॉ. राजेश गोंधलेकर सहित डॉ.नवीन हंतोडकर, डॉ. निखिल जैन, डॉ. कांचन भागवत, डॉ. संदीप देवले, डॉ. मनमोहन सोनी, डॉ. मोहम्मद अलफान, डॉ. जी.एम. चौधरी, डॉ. जी.एम. चौधरी, डॉ. डी. जी. अडवाणी, डॉ. अतुल आसली, डॉ. वीणा ढोरे, डॉ. अमोल राठी, डॉ. पूनम पाटिल, डॉ. ब्रजेश दम्माणी, डॉ. कुशल झंवर, डॉ. राजकुमार पारवानी, डॉ. अमोल वेरुलकर, डॉ. राजश्री गोंधलेकर, डॉ. संदीप पाटिल, डॉ. संचिता पांडे, डॉ. सीमा झंवर, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. आदित्य मार्कंड, डॉ. अर्पना बारब्दे, डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, डॉ. विभोर सोनी, डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. निखिल सोनी, डॉ. रिंकु आडवाणी, डॉ. सैय्यद अबरार, डॉ. मिलिंद बोंडे का प्रमुख रुप से समावेश किया गया है. डॉ. समीर केडिया ने बताया कि, अंबानगरी की आथित्य सत्कार की परंपरा को कायम रखते शहर के सभी दंत चिकित्सक तथा चिकित्सा के विद्यार्थी का सक्रिय सहभाग रहेगा.

Related Articles

Back to top button