अमरावतीमहाराष्ट्र

25 को धनगर समाज का राज्यस्तरीय उपवधु-वर परिचय सम्मेलन

700 जोडे होगे उपस्थित, पत्रवार्ता में आयोजन समिती ने दी जानकारी

अमरावती/दि.20– स्थानीय धनगर समाज के उत्साही, कार्यक्षम, समाज बंधुओं की ओर से 25 फरवरी की सुबह 10.30 बजे से स्थानीय मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में राज्यस्तरीय धनगर समाज उपवधु-वर परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में राज्य भर से लगभग 700 उपवधु-वर उपस्थित रहने की जानकारी स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी भवन में आयोजित पत्रवार्ता में आयोजन समिती के सदस्यों ने दी.

आज हुई पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि आज के प्रगतीशील स्पर्धा के युग में हर व्यक्ति अपने कैरियर, नौकरी, व व्यवसाय में व्यस्त रहने से समाज में सभी जगह जाकर परिचय नहीं कर पाता है. इसी जरुरत को पुरा करने के उद्देश्य से 14 वें वर्ष में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन 25 फरवरी की सुबह 10.30 बजे किया जाएगा. परिचय सम्मेलन में सहभागी होने वाले उपवधु-वर के लिए फार्म उपलब्ध कराए गए है. इस फार्म में ए,बी,सी,डी ऐसे कॉलम दिए गए है.

जिसमें सभी डिटेल सहभागियों को मिल जाएगे. जैसे फार्म में ए लिखा गया है तो उसमें डॉक्टर व्यवसाय से संबंधित व्यक्ति का ही बायोडाटा मिल जाएगा. ऐसे ही अलग अलग कैटेगरी में बायोडाटा उपलब्ध है. इस अवसर पर समाज बंधुओं के लिए परिचय पुस्तिका का विमोचन भी मान्यवरो के हाथों किया जाएगा. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक अकोला हरिभाऊ भदे, संपादक एड. दिलीप एडतकर के हाथों किया जाएगा. विशेष अतिथी के रुप में पूर्व सांसद पद्मश्री विकास महात्मे, प्रमुख अतिथी विघायक राम शिंदे, डॉ. पवन टेकाडे, सहित सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनित राणा, विधायक सुलभा खोडके, विधायक यशोमती ठाकुर भी उपस्थित रहेगें. आयोजन की जानकारी देते समय पत्रवार्ता में ज्ञानेश्वर ढोमणे, काशिनाथ फुटाणे, राजु डांगे, अशोक इसल, अरुण बांबल, जनार्धन घुरडे, मनोहर पुनसे, वासुदेव पाठक, नामदेव खैरकार, अनिल फुटाने, रामराव महाराज घोडस्वर, रमेश मातकर, डॉ. अविनाश मोहोड, महादेव रोकडे, श्रीकृष्ण ढोमणे, सुभाष गोहत्रे, भास्कर पुनसे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button