अमरावती

संविधान दिवस से राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा

सिध्दार्थ क्रीडा मंडल का आयोजन

अमरावती-/ दि.26  स्थानीय सिध्दार्थ क्रीडा मंडल द्बारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय संविधान दिन से राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया.
इस स्पर्धा का उदघाटन सुबह 10 बजे पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के हाथों संविधान वाचन के साथ किया गया. इस अवसर पर निरीक्षक राहुल आठवले, गौरखनाथ यादव, हर्षदभाई, भारतीय कोच, मोंटू मिश्रा, नितीन कदम, विक्की वानखडे, सचिन वैद्य, बब्बू लालुवाले, जिला फुटबॉल एसो. के सचिव सुशील सुर्वे, वेस्टर्न इंडिया फुटबाल एसोसिएशन के सदस्य अब्दुल रउफ,हरिहर मिश्रा, दीपक धुरंदर, रूपचंद खंडेलवाल, बहुजन समाज के जिलाध्यक्ष प्राध्यापक मनोहर, जितेन्द्र पंचकाम, प्रा. रविन्द्र मुंडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस स्पर्धा में कुल 29 टीमों ने सहभाग लिया है. इनमें मुंबई, नाशिक, पुणे, नांदेड, भुसावल, चंद्रपुर, बसमत, दारव्हा, अकोला, नागपुर, नीमज, सांगली, जलगांव, वाशिम, वर्धा, पुसद सहित अमरावती शहर की 15 टीमों का समावेश है. स्पर्धा के विजेता को नागपुर की आजाद समाज पार्टी के गणेश चचारकर, उर्फ गुड्डू भाई की तरफ से नकद 31 हजार, द्बितीय पुरस्कार खंडेलवाल इंडस्ट्रीज के रूपचंद खंडेलवाल की तरफ से 21 हजार प्रदान किए जायेंगे. साथ ही रामभाउ बागडे की स्मृति में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की जायेगी. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष सुदाम बोरकर, नागोराव मेश्राम, अरूण मेश्राम, प्रकाश मेश्राम, दर्शन शहारे, भूषण गेडाम, सम्यक चिचखेडे, ऋतिक सूर्यवंशी, साहील सवाईकर, अनिरूध्द करवाले, आकाश दिवाकर, लोकेश कावले, अमन पानेकर, यश सवाईकर, जय गोंडाणे, प्रेम तायडे प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button