अमरावती

भेडपाल धनगरों का राज्यस्तरीय महाअधिवेशन 6 जून को

पत्र-परिषद में संतोष महात्मे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.18- अहिल्यादेवी होलकर की 298 वीं जयंती पूरे देश में 31 मई को मनाई जाएगी. जयंती उपलक्ष्य में तथा शिवराज्याभिषेक समारोह के अवसर पर अमरावती में भेडपाल धनगरों का राज्यस्तरीय महाअधिवेशन 6 जून को लिया जाएगा. संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सुबह 11 बजे होने जा रहे इस राज्यस्तरीय अधिवेशन में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मार्गदर्शक व तज्ञों को निमंत्रित किया जाएगा. तथा ठोस उपाय योजना करने कदम उठाए जाएंगे, यह जानकारी मेंढपाल धनगर विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष संतोष महात्म ने श्रमिक पत्रकार भवन में आज ली पत्र-परिषद में दी. उन्होंने कहा कि, 298 साल से जिस समाज का श्रद्धेय स्थान अहिल्यादेवी है, पारस है, ऐसे विरासत अधिकार से, खून के रिश्ते से जोडे गए समाज को समस्याओं का सामना करना पड रहा है. भेडपाल समाज की समस्या और मांगों की ओर केंद्र व राज्यसरकार द्वारा ध्यान केंद्रीत नहीं किया जा रहा. इस समाज को सामाजिक प्रवाह में लाकर सम्मान से जीवन जीने तथा उनके परंपरागत व्यवसाय को संरक्षण मिलने के लिए विचारमंथन की जरूरत निर्माण हो गई है. इस अधिवेशन में आईसीएआर के संचालक डॉ.अरूण तोमर, वरिष्ठ वैज्ञानिक विनोद कदम मार्गदर्शन करेंगे. पत्र-परिषद में संतोष महात्मे समेत जानराव कोकटे, मेघश्याम करडे, रवींद्र गोरटे, मंगेश शिंदे, शरद शिंदे, गुणवंत कोकरे, मोहन करंडे, देवराव शिंदे, मोहन कोकरे, तुकाराम येमगरे, चंदू कोकटे, ज्योतीराव कोरटकर, संजय सुल, सोमा गोफणे, सोमा शिंदे, मस्कु कारंडे, रमेश रेले मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button