हौशी व व्यावसायिक फोटोग्राफर के लिए
राज्यस्तरीय भव्य फोटोग्राफी स्पर्धा व प्रदर्शनी
![Photographar-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/10/Photographar-Amravati-Mandal.jpg?x10455)
* 10 नवंबर तक स्वीकार की जाएगी प्रवेशिका
* 12 से 14 नवंबर तक आर्ट गैलरी में होगी प्रदर्शनी
अमरावती/ दि.29 – अंबानगरी फोटो वीडियो ग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से राज्य के हौशी व व्यावसायिक फोटो ग्राफरों के लिए राज्यस्तरीय फोटो ग्राफी स्पर्धा व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. राज्यस्तरीय फोटोग्राफी स्पर्धा में सहभाग लेने के लिए 10 नवंबर तक प्रवेशिका स्वीकार की जाएगी. इसके बाद 12, 13 व 14 नवंबर को मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन की आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी का आयोजन होगा.
यहां बता दें कि, अमरावती फोटो वीडियो ग्राफर्स एसोसिएशन के माध्यम से अनेक सामाजिक उपक्रम चलाए जाते है. कोरोना काल में कार्यक्रमों का आयोजन करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन इस वर्ष राज्यस्तरीय फोटोग्राफी स्पर्धा का आयोजन किया गया है.व्यावसायिक फोटोग्राफर व हौशी फोटोग्राफर को अपनी कला बिखेरने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा सके, इसलिए फोटोग्राफी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस वर्ष व्यावसायिक फोटो ग्राफर्स के लिए रिलेशन विषय रखा गया है. जबकि हौशी फोटो ग्राफर्स के लिए कोरोना महामारी विषय रखा गया है. इस राज्यस्तरीय फोटोग्राफी स्पर्धा में आकर्षक तीन नगद स्वरुप पुरस्कार दिये जायेंगे. एक फोटोग्राफर तीन प्रवेशिका भेज सकते है. अधिक जानकारी के लिए निखिल तिवारी, अक्षय इंगोले, प्रतिक रोहणकर से संपर्क किया जा सकता है.