अमरावती

डॉ. निलेश इंगोले को राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार

शैक्षणिक प्रबोधन विचार मंच व्दारा किया गया सम्मानित

अमरावती दि.6 – शिक्षण प्रबोधन विचारमंच शाखा अमरावती व्दारा मोर्शी स्थित जि.प. शाला बरहानपुर में कार्यरत सहायक शिक्षक डॉ. निलेश इंगोले को राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह में मोर्शी गटशिक्षण अधिकारी जयश्री तवर के हस्ते शाल श्रीफल व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. डॉ. इंगोले को राजस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक व शिक्षकेत्तर पुरस्कार समारोह का आयोजन शैक्षणिक प्रबोधन विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष रा.ना. गावंडे व उनकी टीम व्दारा पंचायत समिति अमरावती के सभागृह में रविवार को आयोजित किया गया था. जिसमें राज्य के कला शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गट शिक्षण अधिकारी वसंत मनवरकर ने की.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में पंचायत समिति सभापति संगीता तायडे, गट विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र देशमुख, डॉ. नितिन उंडे, मिलिंद तायडे, छाया घाडगे, धारणी के गट शिक्षण अधिकारी गुण्वंत वरघट, मोर्शी गट शिक्षण अधिकारी जयरी तवर, शिक्षण विस्तार अधिकारी दिलीप तानोलकर, अशोक इंगोले, विलास वैद्य, अशेाक रामटेके, पूर्व शिक्षण विस्तार अधिकारी बी.जी. बसुकर, प्राचार्य सुधीर महाजन, आदर्श शिक्षक पी.बी. इंगले, कक्ष अधिकारी संजय राठी, पंकज गुल्हाने, उमेद गोदे, राजेश गाडे, दिलीप हेडा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button