अमरावतीमुख्य समाचार

8 को धनगर समाज का राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन

जय मल्हार मंगल योग पुस्तिका का भी होगा विमोचन

* समूचे राज्य से जुटेंगे धनगर समाज बांधव
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/ दि.4 – आगामी रविवार 8 जनवरी को स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सुबह 10.30 बजे से धनगर समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों हेतु राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राज्य के विभिन्न शहरों से वास्ता रखने वाले धनगर समाजबंधु हिस्सा लेंगे. साथ ही इस आयोजन के दौरान परिचय सम्मेलन में शामिल होेने वाले युवक-युवतियों की जानकारी का संकलन रहने वाली जय मल्हार मंगल योग नामक पुस्तिका का गणमान्यों के हाथों समारोहपूर्वक विमोचन किया जाएगा. इस आशय कि जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में आयोजन समिति की ओर से राजू डांगे व्दारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, अकोला के पूर्व विधायक हरिभाऊ भादे की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचय सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार एड. दिलीप एडतकर के हाथों होगा. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप मेें पूर्व राज्यसभा संसाद डॉ. विकास महात्मे तथा बतौर प्रमुख अतिथि जिप के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष महात्मे, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. अमोल नरोटे तथा आदिवासी धनगर साहित्य सम्मेलन व धनगर धर्मपीठ के संस्थापक अभिमन्यू टकले उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही इस आयोजन में निमंत्रित अतिथियों के रुप में जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर तथा विधायक सुलभा खोडके व विधायक रवि राणा सदिच्छा भेंट देंगे.

 

Back to top button