अमरावतीमहाराष्ट्र

मातंग समाज का राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन

समाजभूषण व गणमान्यों की लड्डू तुला

अमरावती/दि.6-अण्णाभाउ साठे क्रांति परिषद व मातंग उपवर वधू सूचक केंद्र, मुक्ता सालवे महिला शक्ति परिषद की ओर से हर साल की तरह इस साल भी मातंग समाज के विवाहयोग्य उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. बडनेरा में श्रीराम भवन में आयोजित सम्मेलन में समाजबंधुओं की बडी संख्या में उपस्थिति रही. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में समाजभूषण व पूर्व पार्षद बंडू हिवसे, उद्घाटक दलितमित्र प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड, कार्यक्रम अध्यक्ष देवलाल अवचार, स्वागताध्यक्ष गोपाल वानखडे, मुख्य अतिथि अशोक थोरात, डॉ. सोनाली इंगले, अजय चांदणे, बी.के.खरात, भगवान गायकवाड, भारत पवार, जिओ तायडे, एड. भारत गवली आदि समाजभूषण मान्यवरों का सत्कार किया गया. तथा दानदता व्यक्तित्व ज्ञानेश्वर इंगोले दंपत्ति की लड्डुतुला की गई.

Back to top button