अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का हुआ शानदार शुभारंभ

तीन दिवसीय स्पर्धा हेतु समूचे राज्य से पहुंची महिला व पुरुष टीम

* विधायक यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में विधायक लिंगाडे ने किया उद्घाटन
अमरावती/दि.24– स्थानीय राधा नगर परिसर स्थित संत गाडगे बाबा क्रीडा मंडल के प्रांगण पर 23 से 25 फरवरी के दौरान स्व. दादासाहब कालमेघ की स्मृति में आयोजित राज्यस्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा का 23 फरवरी की शाम 6 बजे शानदार शुभारंभ किया गया. पूर्व मंत्री व विधायक एड. यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता के तहत आयोजित कार्यक्रम में संभाग के स्नातक विधायक धीरज लिंगाडे द्वारा दीप प्रज्वलन करने के साथ ही नारियल फोडकर इस कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शिवाजी संस्था के अध्यक्ष हेमंत कालमेघ, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पार्षद धीरज हिवसे व प्रशांत महल्ले, अ.भा. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के सचिव जितू ठाकुर, डॉ. पंजाबराव देशमुख को-ऑप बैंक के अध्यक्ष नरेशचंद्र पाटील, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव तथा मनोज शर्मा (कावठी नागपुर) व शिवाजीराव देशमुख (बुलढाणा) बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.

इस समय सभी गणमान्य अतिथियों ने संत गाडगे बाबा के तैलचित्र का पूजन किया. वहीं इस स्पर्धा के मुख्य आयोजक एवं मनपा के पूर्व स्थायी सभापति बालासाहब भुयार द्वारा सभी गणमान्यों का सत्कार किया गया. जिसके उपरान्त सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए उद्घाटन समारोह के अवसर सलामी मैच खेलने हेतु उपस्थित टीम के सदस्यों से हस्तांदोलन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. इस स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु राज्य के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं व पुरुषों की 40 टीमें पहुंची है. जिसमें से स्पर्धा के पहले दिन 6 टीमों के बीच 3 मुकाबले हुए. जिसके तहत पहला मुकाबला साधवी चंपामाता संघ (मालेगांव) विरुद्ध वसंतबाबा क्रीडा मंडल (देवरा), दूसरा मुकाबला युवक क्रीडा मंडल युवक क्रीडा मंडल (अमरावती) विरुद्ध शिवशक्ति क्रीडा मंडल (अमरावती) तथा तीसरा मुकाबला वसंतबाबा महिला संग (देवरा) विरुद्ध मेलघाट महिला एसोसिएशन के बीच हुआ. विशेष उल्लेखनीय है कि, अखिल भारतीय कबड्डी फेडरेशन के मुताबिक यह कबड्डी स्पर्धा मिट्टी के मैदान पर आयोजित की गई है और स्पर्धा के अंत में पुरुष व महिला गुट के तहत विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने के साथ ही मैन ऑफ द सिरिज मैन ऑफ द मैच बेस्ड राइडर व बेस्ड कैचर जैसे पुरस्कार भी बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को प्रदान किये जाएंगे.

इस स्पर्धा को सफल बनाने हेतु श्री गाडगे बाबा बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष बालासाहब भुयार सहित क्रीडा समिति के अध्यक्ष डॉ. भुपेश घोम, स्वागताध्यक्ष इजराइल खान पठान, स्वागत सचिव पंकज शेंडे, क्रीडा संयोजक श्रीकांत ठाकरे, उपाध्यक्ष योगेश बंड, सचिव नितिन काले, सहसचिव संदीप गुल्हाने, कोषाध्यक्ष नितिन कडू तथा स्वागत समिति के सदस्य प्रा. रामदास निंभोरकर, भैय्यासाहब देशमुख, प्रा. भालचंद्र घोंगडे, सुरेशराव भिवापुरे, अनिरुद्ध बेलसरे, विजय साहू, यशवंत मांगरुले, नितिन तायडे, भरत देशमुख, राजाभाउ इंगोले, प्रा. रमेश काले, रणजित घारपलकर, सचिन वानखडे, रमेशराव सोलंके, ज्ञानेश्वर कविटकर, संतोषराव जलमकर, वसंतराव ठाकरे, विशाल तिवारी, दीपकराव विधले, विजय गंगन, मोरेश्वर जोशी, सर्जेराव भिडे, दिलीप भोंडे, नवीन वाघ, अनंत धर्माले, अजय धोटे, गोपाल झोड, राजू धामणकर, अभिजीत चांदुरकर, ऋषिकेश कोकाटे, अविनाश नावरे, राजेंद्र कंकाले, दिनेश विधे, नीलेश नाइक, आशिष धोंडे, गौरव कोकाटे, हर्षद ठोके, गजानन कुलकर्णी, संदीप भोगे, प्रवीण उंबरकर, चिराग वासनकर, पिंटू मानकर, सुजित कालमेघ आदि प्रयासरत है.

* आज शाम गणमान्यों द्वारा दी जाएगी भेंट
इस स्पर्धा के दूसरे दिन आज शनिवार 24 फरवरी को शाम 7 बजे शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र भुयार, शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष गजानन पुंडकर, गाडगे नगर विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल, विभागीय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड सहित वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, गोपाल चांडक, जयप्रकाश बनकर, डॉ. नीलेश केचे, डॉ. अद्वेद महल्ले, डॉ. मनिष तोटे, डॉ. नारायण डोंगरे, डॉ. अनिकेत तोटे, एड. सुनील देशमुख, डॉ. राम खरबडे, एड. प्रवीण पाटिल, डॉ. समीर तारेकर के साथ ही विभिन्न गणमान्यों द्वारा राधा नगर के प्रांगण पर चल रही राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा को सदिच्छा भेंट दी जाएगी.

* 4 गणमान्यों का होगा सत्कार
इस आयोजन के दौरान ही अभा एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के सचिव जितू ठाकुर, अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति प्रतापराव भुयार तथा नवनियुक्त पत्रकार पिंटू देशमुख का गणमान्यों के हाथों सत्कार किया जाएगा.

* कल समापन के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह
इस तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का कल रविवार 25 फरवरी को समापन होगा. जिसके उपरान्त पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे की अध्यक्षता के तहत आयोजित रंगरंग कार्यक्रम में विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले महिला व पुरुष खिलाडियों को विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय के हाथों पुरस्कार वितरीत किये जाएंगे. इस अवसर पर पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व मनपा स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय तथा अ.भा. एमेच्योर कबड्डी एसो. के सचिव जितू ठाकुर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button