अमरावतीमहाराष्ट्र
तिवसा में आज से राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा

तिवसा /दि. 24– आधार फाउंडेशन द्वारा संचालित तरुण उत्साही क्रीडा मंडल (तिवसा) की तरफ से 24 से 26 जनवरी की कालावधि में राज्यस्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा का आयोजन विधायक राजेश वानखडे के नेतृत्व में देवराव दादा हाईस्कूल के प्रांगण में किया गया है.
स्पर्धा के लिए राज्य की महिला व पुरुष टीम को निमंत्रित किया गया है. विजेता टीम को विधायक चषक, स्मृतिचिन्ह व नकद स्वरुप पुरस्कार दिए जानेवाले है. उद्घाटन समारोह में सांसद अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, भाजपा संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, विधायक केवलराम काले, विधायक प्रवीण तायडे, विधायक उमेश यावलकर, पूर्व विधायक साहेबराव तट्टे, शिवराय कुलकर्णी, दिनेश सूर्यवंशी, वसंतकुमार मालपानी, कबड्डी फेडरेशन के सचिव जीतू ठाकुर आदि उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी आयोजको ने दी है.