अमरावती

ललिता वानखडे को राज्यस्तरीय कलारत्न पुरस्कार

5 फरवरी को इचलकरंजी में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा पुरस्कार

अमरावती/दि.27– श्रावस्ती बहुउद्देशीय सेवा संस्था निमित्त श्रावस्ती स्नेह समारोह-2023 ‘गौरव महाराष्ट्रचा सन्मान मराठी माणसाचा’ यह पुरस्कार समरोह आयोजित किया गया है. इसमें सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यीक व सांस्कृतिक क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार समारोह में अमरावती के साहित्य क्षेत्र में कार्यरत ललिता राजू वानखडे के साहित्य क्षेत्र में कार्य को देखते हुए उन्हें राज्यस्तरीय कलारत्न पुरस्कार-2023 घोषित किया गया है.
इस राज्यस्तरीय कलारत्न पुरस्कार घोषित होने पर बहुजन टाइगर सामाजिक संगठना खामगांव की तरफ से शनिवार 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे ललिता वानखडे का सत्कार किया जाने वाला है. ललिता वानखडे ने अपने दुखो पर मात कर परिवार को संभालते हुए इस साहित्य का लेखन किया. उन्हें राज्यस्तरीय कलारत्न पुरस्कार कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी स्थित ना.बा. घोरपडे नाट्यगृह में आगामी 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे मान्यवरों के हाथों प्रदान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button