अमरावती

राज्यस्तरीय कृषिरत्न पुरस्कार समारोह 21 मई को

26 किसान और कृषि विशेषज्ञों को किया जाएगा सम्मानित

* राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान का आयोजन
अमरावती/ दि.16 – राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर दिए जाने वाले राज्यस्तरीय कृषिरत्न पुरस्कारों का वितरण आगामी 21 मई को किया जाएगा. जिसमें 26 किसान और कृषि विशेषज्ञों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले के अनुसार इस पुरस्कार के लिए कुल 186 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. जिसमें से 26 किसान और कृषि विशेषज्ञों का चयन किया गया. इन्हें 21 मई को मुंबई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

14 राज्यस्तरीय व 12 विशेष पुरस्कार
21 मई को मुंबई में आयोजित राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान व्दारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में 14 राज्यस्तरीय तथा 12 विशेष पुरस्कारों का समावेश है. राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार से सुनीता भाजीपाले (गोंदिया), गणेश नानोटे (अकोला), राहुल कंवर (हिंगोली), मधुकर घुगे (परभणी), मिलिंद गोदे (सावलापुर), पवन भागवत (नागपुर), वाल सांवगी किसान उत्पादक कंपनी (भोकरदान, जालना), दादाराव हटकर (बुलढाणा), नागेश नन्नावरे (सोलापुर), शिवराम घोडके (बीड), देवीदास नेमाडे (अंजनगांव सुर्जी), डॉ. शरद कठाले (धातखेडा), नाना शिंगणे (वर्धा), रावसाहब तिजारी (कोल्हापुर) को सम्मानित किया जाएगा. वहीं विशेष कृषि कार्य पुरस्कार से राजेंद्र जोशी (वलगांव), किशोर मेटे (चांदूर बाजार), अर्चना सवई (भातकुली), अभिषेक खेरडे (धोतरखेडा, अचलपुर), गोपाल उगले (पांघरी, अकोला), सुभाष राउत (शिरजगांव,तिवसा), गौरी जायले (वाठोडा,धामणगांव रेल्वे), रमेश साखरकर (दिधी, धामणगांव रेल्वे), नितिन मूले (वलगांव, अमरावती), विपुल चौधरी (बोदड, चांदूर बाजार), विशाल उमेकर (बनारसी,अमरावती), गुजर्या पाडवी (कार्कदा,नंदूरबार) को सम्मानित किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button