अमरावती

राज्यस्तरीय एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन

शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था में हुआ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – हाल ही में शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के महिला प्रकोष्ठ द्बारा एक दिवसीय राज्यस्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया. इस ऑनलाइन संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. वसंत हेलावी रेड्डी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत में संयोजक डॉ. पुर्णिमा दिवसे ने राष्ट्रवंदना प्रस्तुत की. इसके बाद व्याख्याताओं का परिचय दिया. मनोचिकित्सक एवं समुपदेशन डॉ. खंडेवाले ने आसान तरीकों से यह बताया कि, वे अपने दिमाग को स्वस्थ कैसे रखें. कोरोनाकाल मेें आम लोगों के बीच भय, संदेह और चिंता के अनुभव के बारे में उन्होंने बतलाया. इस दौरान वणी के लोकमान्य तिलक, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रसाद खानजोडे ने सॉफ्ट स्किल की विधियां बतलाई. कार्यक्रम में डॉ. सोनाली सुपले, डॉ. वाट, डॉ. यास्मिन, डॉ. दमके, डॉ. देशमुख, बावनकुले, डॉ. कविश्वर व संस्थान के प्रोफेसर शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button