राज्यस्तरीय उत्कृष्ट साहित्य निर्मिती पुरस्कार घोषित
मातोश्री स्व. सूर्यकांतादेवी रा. पोटे ट्रस्ट द्वारा दिये जाने वाले
-
ज्येष्ठ साहित्यकार डॉ. सिंधुताई मांडवकर साहित्यव्रती से होगी सम्मानित
अमरावती/दि.16 – स्थानीय मातोश्री स्व. सूर्यकांतादेवी रामचंद्र जी पोटे ट्रस्ट की ओर से दिए जाने वाले 2021 के उत्कृष्ट साहित्य निर्मिती राज्यस्तरीय पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गई तथा इस वर्ष प्रसिद्ध साहित्यकार व विचारक डॉ. सिंधुताई मांडवकर को साहित्यव्रती पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. विविध साहित्य प्रकारों के लिए राज्य के साहित्यकारों को सम्मानित करने वाली विदर्भ की यह सबसे बड़ी पुरस्कार योजना है.
इन पुरस्कारों में उत्कृष्ट उपन्यास का पुरस्कार औरंगाबाद के डॉ. महेश खरात को उनके बुर्गांट नामक उपन्यास को दिया गया है तथा उत्कृष्ट कथा संग्रह का पुरस्कार सांगली के दी.बा. पाटील के नोटबंदी नामक कथा संग्रह को प्राप्त हुआ है. भंडारा के प्रमोद कुमार अणेराव के काही सांगताच येत नाही नामक कविता संग्रह को उत्कृष्ट काव्य संग्रह के लिए पुरस्कार घोषित हुआ है तथा संमिश्र विभाग में ललित ेलेखन के लिए लासलगांव की डॉ. प्रतिभा जाधव के अस्वस्थतेची डायरी नामक ग्रंथ का चयन किया गया है. समीक्षा साहित्य प्रकार में दारव्हा के डॉ. संतोष चतुर के मराठी व्रत कथा आकलन व समीक्षा नामक ग्रंथ को पुरस्कार घोषित हुआ है. वहीं बाल साहित्य प्रकार में नांदेड़ के सुरेश सावंत के गूगल बाबा तथा पुणे के शिवाजी चाळक के उंदराचा टांगा नामक काव्य संग्रह को पुरस्कार घोषित किया गया है. 5 हजार रुपे नकद, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह यह इस पुरस्कार का स्वरुप है.
पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक प्रवीण पोटे ने अपनी माताश्री की स्मृति में स्थापित किए गए ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष मराठी साहित्य के विविध लेखन प्रकार के लिए महाराष्ट्र के साहित्यकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है. वहीं विदर्भ के ज्येष्ठ साहित्यकारों की साहित्य सेवा की दखल लेकर उन्हें साहित्यव्रती पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. 11 हजार रुपए नकद, सम्मान पत्र, शाल व श्रीफल इस पुरस्कार का स्वरुप है. इस बार यह सम्मान पुरस्कार डॉ. सिंधुताई मांडवकर को उनकी प्रदीर्घ व निरंत साहित्य सेवा के लिए देने का निर्णय पुरस्कार आयोजन समिति ने सर्वसम्मति से लिया है. इस पुरस्कार योजना के लिए प्राप्त हुए ग्रंथों का मान्यवर परीक्षकों द्वारा परीक्षण करने के बाद पुरस्कार समिति की सभा में इस पर मुहर लगाई जाती है तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामचंद्र पोटे, समिति के संयोजक प्रा. डॉ. शोभा रोकडे ने उपरोक्त पुरस्कारों की घोषणा की. सभा में पुरस्कार समिति के सदस्य प्रा. डॉ. कुमार बोबडे, प्रा. डॉ. पंकज वानखडे, आर.एस. तायडे, प्रा. डॉ. मंद नांदुरकर, संदीप देशमुख, एड. प्राजक्ता राऊत, वृषाली वनखेडे उपस्थित थे. उपरोक्त पुरस्कारों को शीघ्र ही एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे.