* अंबानगरी फोटो- वीडियोग्राफर्स असो. का आयोजन
अमरावती /दि. 21– अंबानगरी फोटो- वीडियोग्राफर्स असोसिएशन द्बारा सांस्कृतिक भवन में राज्यस्तरीय छायाचित्र स्पर्धा व प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन किया गया हैं. जिसका विधिवत उदघाटन शुक्रवार को कैमरे का बटन क्लीक कर शिवसेना की प्रीति बंड ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व महापौर विलास इंगोले, हेमंत देशमुख, पूर्व पार्षद बबलू शेखावत, अरविंद गावंडे, पूर्व महापौर किरण महल्ले, पप्पू पाटिल, राजेश वाडेकर, आकाश लादे, प्रकल्प प्रमुख नीलश्याम चौधरी, सागर बनकर,भारती बनकर, मनीष भंकाले, मनीष देशमुख, वाणिस, बंधन लैब नागपुर के संचालक प्रतीक टेकाडे, आयुष प्रजापति, प्रशांत जैन उपस्थित थे.
इस अवसर पर 350 फोटो ग्राफरों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण पखाले ने किया व आभार पूर्व अध्यक्ष अनिल पडिया ने माना. तीन दिन तक चलनेवाली छायाचित्र स्पर्धा व प्रदर्शनी नि:शुल्क रखी गई है. इस समय अंबानगरी फोटो – वीडियोग्राफर असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल सातपुले, अनिल पडिया, विजय देवाने, मनीष जगताप, दिलीप जिरापुरे, राहुल पवार, रामेश्वर गुल्हाने, अरविंद भूगोल, प्रवीण काले, नरेश जिरापुरे, सदस्य गजानन आंबेडकर, राहुल पालेकर, प्रतीक रोहणकर, अजिंक्य सातपुते, संजय साहू, नीतेश जझा, हेमंत श्रीवास्तव, पंकज पाचपोर, सागर काजले, रोशन अग्रवाल, सोहेल अहमद, विनय तिवारी, अशोक ढोका, प्रा. रूपेश फसाटे, संदीप पाटिल, महेंद्र मोहोड, शिवा देशमुख, मंगेश घाटोल, अनंत जामोदकर, मोहन वाडकर, छाया कालमेघ सहित श्री शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय स्थित जनसंवाद विभाग के छात्र एवं छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थी.