राज्यस्तरीय छायाचित्र स्पर्धा 20 से 22 सितंबर तक
अंबानगरी फोटो व्हिडिओग्राफर्स असोसिएशन का आयोजन
* असो. के सदस्यों ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.14– अंबानगरी फोटो- वीडिओग्राफर्स असोसिएशन की ओर से आगामी 20 से 22 सितंबर तक राज्य स्तरीय फोटो स्पर्धा व प्रदर्शनी का आयोजन संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन की आर्ट गैलरी में किया जा रहा हैं. दो कैटेगरी में यह स्पर्धा आयोजित की गई हैं. जिसमें नगद पुरस्कारों सहित प्रोत्साहन पुरस्कारों की भरमार स्पर्धकों के लिए रखी गई हैं. इस आशय की जानकारी असो. के अध्यक्ष राजेश वाडेकर ने आज हुई पत्रवार्ता के दौरान दी. इस समय उनके साथ आकाश लादे, निखील तिवारी, निलश्याम चौधरी, मनीष जगताप, प्रशांत टाके, प्रतिक रोहणकर आदि उपस्थित थे.
शहर के छायाचित्रकारों के हित के लिए कार्य करने वाली अंबानगरी फोटो-वीडियोग्राफर्स असो. के माध्यम से विभिन्न उपक्रम चलाए जाते हैं. महाराष्ट्र के फोटोग्राफर- वीडियोग्राफर को सही मंच प्रदान करने के लिए वर्ष 2009 से राज्यस्तरीय छायाचित्र स्पर्धा की शुरूआत की गई. विगत 13 वर्ष से लगातार छायाचित्र स्पर्धा आयोजित की जा रही हैं. इस स्पर्धा में महाराष्ट्र के छायाचित्रकारों का भारी प्रतिसाद मिलता हैं. इस छायाचित्र स्पर्धा का नियोजन विगत तीन महिने से शुरू हैं. स्पर्धा का उद्घाटन 20 सितंबर को सुबह 11 बजे जिले के सांसद बलवंत वानखडे के हाथों होगा. इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक एड. यशोमती ठाकुर करेगी व स्वागताध्यक्ष के रुप में राजेश वाडेकर सहित पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटील, डॉ. सुनिल देशमुख, कैप्टन अभिजीत अडसूल, हेमंत कालमेघ, अरविंद गावंडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, राकांपा शहर अध्यक्ष हेमंत देशमुख, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, शिवसेना उबाठा की प्रिती बंड, किरण महल्ले, बबलू शेखावत, पप्पु उर्फ मंगेश पाटील प्रमुखता से उपस्थित रहेेंगे. पुरस्कार वितरण 22 सितंबर को सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता सहित अन्य मान्यवरों के हाथों किया जाएगा. स्पर्धा गट अ व ब इन दो गु्रप में रखी गयी हैं. दोनों ही गु्रप के तीन विजेताओं को नगद राशी पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी तथा दोनों गु्रप में 5-5 उत्तजेनार्थ पुरस्कार भी दिए जाएगे. स्पर्धा में ऑनलाइन पंजीयन रखा गया हैं. इस स्पर्धा में अधिक से अधिक सहभाग लेने का आवाहन आयोजकों व्दारा किया गया. इस समय पत्रवार्ता में उपाध्यक्ष गजानन अंबाडकर, राहुल पालेकर, संजय साहू, महेन्द्र किल्लेकर, अध्यक्ष अनिल पडिया, सुरज सातपुते, वैभव दलाल, दिलीप जिरापुरे आदि छायाचित्रकार उपस्थित थे.