राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार वितरण समारोह 21 मई को
राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान का आयोजन
* पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.24– देश के पूर्व प्रधानमंत्री व विज्ञान क्रांति के जनक स्व.राजीव गांधी का 21 मई को स्मृति दिन है. उनके स्मृति दिन पर राज्य के प्रयोगशील व प्रगतिशील किसानों का सम्मान कर राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष भी राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार वितरण समारोह 2023-24 का आयोजन किया है. आगामी 21 मई से 27 मई तक किसान सम्मान सप्ताह मनाया जाएगा और पुरस्कार प्राप्त किसानों के खेत पर जाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा, यह जानकारी राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले पर होटल ग्रेस इन में आज ली पत्र-परिषद में दी.
आयोजकों ने बताया कि, राज्य के विविध प्रांत से 21 किसानों का चयन किया जाएगा. इसके लिए जिजामात कृषि भूषण पुरस्कार प्राप्त महिला किसान व ग्रामगीताचार्य पौर्णिमा सवाई की अध्यक्षता में 16 कृषि तज्ञों की किसान चयन समिति नियुक्त की गई है. यह समिति 10 मई तक किसानों के खेत तक पहुंचकर किसानों का चयन करेंगी.
पुरस्कार प्राप्त किसानों को सम्मानचिह्न, राजीव गांधी की प्रतिमा, मानधन, प्रमाणपत्र व सम्मान वस्तू प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. किसान सम्मान समारोह स्व.राजीव गांधी की स्मृति में आयोजित देश का एकमात्र कार्यक्रम है. सभी किसान समाज की ओर से 21 मई को स्व.राजीव गांधी को अभिवादन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
पत्र-परिषद में राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार किसान चयन समिति के पौर्णिमा सवाई, पवित्रा गडलिंगे, डॉ.दिलीप काले, जयसिंगराव देशमुख, प्रा.नंदकिशोर चिखले, भैय्यासाहेब निचल, डॉ.प्रा.अनिल ठाकरे, मिलींद फालके, प्रशांत डहाणे, अविनाश पांडे, अनिल ठाकरे, जावेद खान, प्रा.हेमंत डिके, प्रा.अमर तायडे, नामदेव वैद्य उपस्थित थे.