अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य स्तरीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन

राष्ट्रधर्म युवा मंच का 4 व 5 को अभियंता भवन में कार्यक्रम

* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/ दि.2 – सेवा फाउंडेशन बहुउद्देशीय संस्था व राष्ट्रधर्म युवा मंच की ओरसे 4 व 5 फरवरी के दिन शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में पहला राज्यस्तरीय राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया है, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में श्री संताजी समाज संस्था की ओर से दी गई.
पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य हरिभाउ वेरुलकर गुरुजी की अध्यक्षता में किया जाएगा. स्वागत अध्यक्ष के रुप में मधुकरराव मेहकरे, स्वागत अध्यक्ष प्रदीप पाटील रहेंगे. राष्ट्रासंत के 54 वें पुण्यस्मरण के अवसर पर राष्ट्रधर्म युवा मंच महाराष्ट्र राज्य शाखा अमरावती व सेवा फाउंडेशन बहुउद्देशीय संस्था व्दारा आयोजित किया गया है. सम्मेलन साहित्यरत्न सुदामदादा सावरकर, साहित्य नगरी में व ऋषि घुसरकर महाराज सभागृह में होगा. 2 दिवसीय राज्यस्तरीय विचार साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर अभा श्री गुरुदेव सेवा मंडल के आजीवन वरिष्ठ प्रचारक आचार्य हरिभाउ वेरुलकर गुुरुजी का नाम इससे पहले निश्चित किया गया है. राज्यस्तरीय सम्मेलन की ग्रंथदींडी, शिक्षा महर्षि भाउसाहब देशमुख के पंचवटी चौक के सामने पूर्णाकृति पुतले के पास से कर्मयोगी संत गाडगे बाबा की समाधि का पूजन कर ग्रंथ दींडी निकाली जाएगी. इसमें सम्मेलन अध्यक्ष, उद्घाटक, आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता, जिले व शहर के गुरुदेव सेवा मंडल के साहित्यिक, सेवक रामधुन पध्दति से शामिल होकर आयोजन स्थल पर समापन होगा. दोपहर 3 बजे उद्घाटन होगा. 5 फरवरी को सामुदायिक ध्यान, चिंतन और अन्य कार्यक्रम के साथ उपस्थितों का मार्गदर्शन भी किया.

 

Related Articles

Back to top button