अमरावती

राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा का उत्साह से उद्घाटन

विजेताओं को पुरस्कार दिए गए

अमरावती/ जलगांव/ दि. 3- महावितरण के आंतर परिमंडलीय राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा का उद्घाटन कोकण प्रादेशिक कार्यालय के सहव्यवस्थापकीय संचालक चंद्रकांत डांगे के हस्ते क्रीडा ज्योती प्रज्वलित कर हुआ. राज्य के 16 परिमंडल के कुल 8 संयुक्त संघ के 730 पुरूष व 353 महिला ऐसे कुल 1 हजार 83 खिलाडी इस राज्यस्तरीय स्पर्धा में शामिल हुए है.
जलगांव में एकलव्य क्रीडा संकुल में गुरूवार को साढे 9 बजे इस स्पर्धा की उत्साह से शुरूआत हुई.
उद्घाटन के बाद 100 मीटर दौड में पुरूष गुट में सांघिक कार्यालय भांडूप परिमंडल के साईनाथ मसने ने प्रथम तथा पुणे बारामती परिमंडल के गुलाबसिंग वसावे ने द्बितीय तथा महिला गुट में सांघिक कार्यालय भांडूप परिमंडल की प्रिया पाटिल ने प्रथम क्रमांक तथा नागपुर चंद्रपुर गोंदिया परिमंडल की सरिता सरोटे ने द्बितीय क्रमांक प्राप्त किया. उन्हें प्रमुख अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने अतिथियों की मानवंदना दी. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष औरंगाबाद प्रादेशिक कार्यालय के सहव्यवस्थापकीय संचालक डॉ. मंगेश गोदावले थे. इस अवसर पर नाशिक परिमंडल के मुख्य अभियंता दीपक कुमठेकर, कल्याण परिमंडल के मुख्य अभियंता धनंजय औंढेकर, सांघिक कायालय के मुख्य अभियंता भुजंग खंदारे, कोल्हापुर परिमंडल के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी, यजमान जलगांव परिमंडल के मुख्य अभियंता कैलास हुमणे, मुख्य महाव्यवस्थापक देवेन्द्र सायनेकर, मुख्य औद्योकिग संबंध अधिकारी संजय ढोके, एम.जे. कॉलेज के क्रीडा संचालक श्रीकृष्ण बेलोरकर सहित महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button