राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ भव्य शुभारंभ
दशहरा मैदान पर 31 दिसंबर तक चलेगी टूर्नामेंट
* जनजागृती क्रीडा बहु संस्था व इंडिया 11 क्रिकेट क्लब का आयोजन
अमरावती/दि.22– स्थानीय औरंगपुरा स्थित जनजागृती क्रीडा बहुउद्देशीय संस्था व इंडिया 11 क्रिकेट क्लब द्बारा पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले के मार्गदर्शन में 22 से 31 दिसंबर तक दशहरा मैदान पर भव्य राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आज समारोहपूर्वक भव्य शुभारंभ हुआ. पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले की अध्यक्षता में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में पूर्व पार्षद विवेक कलोती व अजय सामंदेकर, एड. जीया खान, प्रसाद जोशी, मोहन जाधव, शिवदास डेंडूले, लखन चंडाले, रामसिंह जैधे, संतोष चावरे, संजय डेंडूले व अरुण डेंडवाल उपस्थित थे.
इस स्पर्धा में विदर्भ सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बडी संख्या में क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनके बीच इस 8 दिवसीय टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों के साथ-साथ क्वॉटर फाइनल, सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित टीमों के खिलाडियों तथा क्रीडा प्रेमियों में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह देखा गया. इस समय स्पर्धा के आयोजक राजा डेंडूले, नरेश सोनवाल, मंगेश डिके, शेख मोहसीन, शक्ति संगेले, प्रशांत डेंडूले, भीम डेंडूले, तिलक डेंडवाल, सागर मर्दाने, दिनेश डेंडवाल, बिल्लू डेंडूले, दीवाकर पेंटर, दादू गवई, भवानी सिंह, सै. रफत, मो. राजीक, अफसर भाई, अबरार भाई, शेख रिजवान, मलिक अली, वैभव घाटे, तरुण शेंद्रे, विजय गोहर, राज जाधव, नरेश चंडाले, आशीष डेंडूले व आशीर्वाद चावरे सहित अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे.
क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए विधायक पोटे ने दी 10 लाख रुपए की निधि
* पहली बार टेनिस बॉल क्रिकेट में लाखों रुपए के इनाम
यहा यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस आयोजन हेतु पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने अपनी निधि से 10 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई है. जिसके चलते इस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 3 लाख 51 हजार रुपए, द्बितीय पुरस्कार 2 लाख 51 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 1 लाख 51 हजार रुपए तथा चतुर्थ पुरस्कार 1 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा आयोजकों द्बारा की गई है. अमरावती शहर में आयोजित किसी भी क्रीडा स्पर्धा में यह अब तक घोषित की गई सबसे बडी इनामी राशि है. जिसके लिए स्पर्धा के आयोजक रतन पहलवान डेंडूले सहित नरेश सोनवाल, राजा डेंडूले, मंगेश डिके व शेख मोहसीन ने पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील सहित मनपा के पूर्व स्थायी सभापति विवेक कलोती के प्रति आभार ज्ञापित किया है.