अमरावती

राज्यस्तरीय वॉलीबॉल खुली स्पर्धा (पुरूष) 12 से

पत्र परिषद में दी गई जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – परिसर के युवको में मैदानी खेलों में दिलचस्पी निर्माण करने के लिहाज से सांस्कृतिक जीवन विकास संस्था की ओर से 12 से 14 फरवरी के दरमियान राज्यस्तरीय वॉलीबॉल खुली स्पर्धा (पुरूष) का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी पत्र परिषद में सांस्कृतिक जीवन विकास संस्था के पदाधिकारियों ने दी है.
पत्र परिषद में बताया गया कि यह स्पर्धा मोर्शी रोड स्थित सहजानंद नगर के शहीद भगत सिंह व्यायाम स्कूल परिसर में आयोजित की जायेगी. इस वॉलीबॉल स्पर्धा के लिए आकर्षक पुरस्कार मान्यवरों द्बारा दिए जायेंगे. बॉलीवॉल स्पर्धा का उद्घाटन 12 फरवरी की शाम 6 बजे शहीद भगतसिंह व्यायाम स्कूल परिसर के खुले मैदान पर होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर चेतन गावंडे करेंगे. बतौर उदघाटक के तौर पर पूरे राज्यमंंत्री डॉ.सुनील देशमुख मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले,पार्षद गोपाल धर्माले, विजय वानखडे, नितिन कदम, प्रदीप चड्डा, कोमल बोथरा उपस्थित रहेंगे. इस समय राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे और गाडगेनगर थाने के पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले का सत्कार होगा. यह स्पर्धा 12 से 14 तक चलेगी. स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 14 फरवरी को होगा. इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पार्षद गोपाल धर्माले, विजय वानखडे, सुचिता बेरे, वंदना मडघे, गोविंद तट्टे,नंद किशोर वाट मौजूद रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button