नांदगांव पेठ में राज्यस्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा
भाजपा एवं वीर केसरी मंडल का 11 मार्च से आयोजन
नांदगांव पेठ/दि.9- भारतीय जनता पार्टी अमरावती जिला ग्रामीण एवं वीर केसरी क्रीडा व शिक्षण मंडल नांदगांव पेठ के संयुक्त तत्वावधान में यहां के श्री छत्रपती शिवाजी महाराज चौक स्थित ग्रामपंचायत के मैदान में आगामी 11 से 13 मार्च दरमियान राज्यस्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. नांदगांव पेठ में यह आयोजन पहली बार ही होने के साथ ही राज्यभर की महिला एवं पुरुष टीम इसमें सहभागी होगी. यह जानकारी वीर केसरी क्रीड़ा व शिक्षण मंडल के पदाधिकारी मंगेश रघुवंशी, भाजपा के सत्यजित राठोड ने पत्र परिषद में दी.
ग्रामपंचायत मैदान में कबड्डी मुकाबले की तैयारी जोरशोर से की गई. स्पर्धा का आनंद लेने के लिए आयोजन समिति की ओर से यहां पर दो हजार प्रेक्षकों के लिए व्यवस्था की गई है. राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन 11 मार्च की शाम 6 बजे विधायक प्रवीण पोटे के हाथों किया जाएगा. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ.अनिल बोंडे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, जिलामंत्री प्रशांत शेगोकार,प्रवीण तायडे, राजेश पाठक आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे.
स्पर्धा में पुरुष गट को प्रथम पुरस्कार 51 हजार व द्वितीय पुरस्कार 31 हजार दिया जाएगा. वहीं महिला टीम को प्रथम पुरस्कार 41 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए होगा. प्रथम विजयी टीम को केसरी चषक सम्मान भी दिया जाएगा. इसके अलावा अनेक पुरस्कार भी टीमों को दिये जायेंगे. पत्रकार परिषद में वीर केसरी क्रीड़ा व शिक्षण मंडल के पदाधिकारी मंगेश रघुवंशी सहित भाजपा कामगार आघाड़ी जिलाध्यक्ष सत्यजित राठोड, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री दिनकर सुंदरकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.