अमरावती

डॉ. निलेशकुमार इंगोले को राज्यस्तरीय युवा शिक्षक पुरस्कार

गणित विषय के उपक्रम के पुरस्कार हेतु चयन

अमरावती/दि.22– शिक्षण विवेक,टी.बी.लुल्ला चॅरिटेबल फाऊंडेशन सांगली व मुकुंद भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष संपूर्ण महाराष्ट्र के भाषा, विज्ञान, गणित, कला, विशेष कृति, तकनीकी ज्ञान ऐसे सात शैक्षणिक क्षेत्र के प्रत्येकी एक उत्कृष्ट उपक्रम व योगदान के लिए शिक्षण माझा वसा, राज्यस्तरीय युवा शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस वर्ष 2022 के लिए शिक्षण क्षेत्र के यह पुरस्कार गणित विषय के योगदान हेतु मोर्शी तहसील की जिला परिषद शाला बर्‍हाणपुर में कार्यरत सहायक शिक्षक डॉ. निलेशकुमार इंगोले को यह पुरस्कार पुणे के पंडित जवाहरलाल नेहरु सांस्कृतिक भवन में मान्यवरों की उपस्थिति में प्रदान किया गया.
डॉ. निलेशकुमार इंगोले के चला चौरस खेळू या उपक्रम व उनके नावीन्यपूर्ण योगदान के लिए उन्हेें सम्मान पत्र, सम्मान चिन्ह, पांच हजार रु. का धनादेश व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.सत्कार समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में मराठी फिल्म पावनखिंड के लेखक-दिग्दर्शक दिगपाल लांजेवार,टी.बी.लुल्ला चेरिटेबल के चेअरमेन एड. किशोर लुल्ला, मुग्धा अभ्यंकर, डेक्कन एजु. सोसा. के आजीवन सदस्य व प्रबंधक डॉ. सविता केलकर, भारतीय शिक्षण प्रसारक संस्था के कार्यवाह नितिन शेटे, छत्रपती शिक्षण मंडल की भारती वेदपाठक, महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र देव, शिक्षण प्रसारक मंडल संस्था के अध्यक्ष सोहनलाल जैन, विद्याभारती के पदाधिकारी विनोद पांडे, शिक्षणविवेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश पोहनेरकर,कार्यकारी संपादक डॉ. अर्चना कुडतरकर,सायली शिगवण,रितेश इंगोले सहित विविध मान्यवर उपस्थित थे. पुरस्कार मिलने निमित्त डॉ.निलेश इंगोले का उपस्थित मान्यवरों सहित मोर्शी की गटशिक्षणाधिकारी जयश्री तंवर,ज्ञानेश्वर गायकवाड़, सुरेश डोंगरदिवे, मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे, आर.एस. तायडे, रमेश ठवले, शिक्षक शामकांत तडस,सचिन दातीर,प्रमोद कुर्‍हाडे आदि ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button