अमरावती

राज्यमंत्री कडू द्बारा अचलपुर अस्पताल का दौरा

30 लाख रुपए की निधि से अस्पताल का निर्माण

* स्व. इंदिराबाई कडू के नाम से हर वर्ष 1 लाख रुपए देने की घोषणा
अचलपुर/दि.26 -अचलपुर क्षेत्र के विधायक तथा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अचलपुर उपजिला अस्पताल का दौरा कर वहा के स्वास्थ्य व्यवस्था की नब्ज टटोली. सिविल सर्जन डॉ. निवेने, उपजिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. ढोले, लोकनिर्माण विभाग अभियंता आदि इस दौरे में उपस्थित थे.
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अपने कार्यकर्ताओं व संबंधित अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा कर प्रशासन व मरीजों से संवाद साधा. इस दौरे में उन्हें एक भी शिकायत नहीं मिली. उन्हें बताया गया कि, 30 लाख रुपए की निधि से अस्पताल का सुधार किया जा रहा है. इस वक्त अस्पताल को नया रुप देने के निर्देश बच्चू कडू ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये. वहीं आगामी 5 वर्ष तक अपनी स्वर्गीय मां इंदिराबाई कडू के नाम से हर वर्ष 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की. इस दौरान बच्चू कडू ने बताया कि, इस निरिक्षण दौरे दौरान अस्पताल प्रशासन को लेकर एक भी शिकायत नहीं मिली है. जो लोग मंदिर, मस्जिद के नाम से लढ रहे है. उन्हेें चाहिए कि, वे अस्पताल का स्कूलों के लिए अनुदान दें. इस समय प्रहार के संजय तट्टे, बंटी ककरानिया, मुस्तफा जागीरदार, भास्कर मासोदकर, नितीन आकुड, पंजाब बेदरकर, शाकीर अंसारी आदि उपस्थित थे.

Back to top button