अमरावती

एक्झॉन अस्पताल में अत्याधुनिक सिटी स्कैन मशीन मरीजों की सेवा में

किफायती दामों में सेवा उपलब्ध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२– स्थानीय न्यू हाईस्कूल मेन के समीप स्थित एक्झॉन मल्टिस्पेशालिस्ट अस्पताल में अत्याधुनिक सिटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध करवायी गई है. जिसमें किफायती दामों में रोगों की जांच की जाएगी. एक्झॉन अस्पताल के प्रथम ट्रॉमा केयर यूनिट में २४ घंटे आपातकालीन सेवाएं दी जा रही है. यहां न्यूरोसर्जन, अर्थोपेडिक और तथा अन्य जनरल सुविधाएं भी उपलब्ध है.
अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जीत लैब कार्डियाक सर्जरी, ऑपरेशन थियेटर, डायलसिस यूनिट, आयसीयू भी सुविधा उपलब्ध है. अस्पताल में डॉ. सप्तेश शिरभाते (एम.डी. मेडिसीन), डॉ. शशांक चिटमूलवार (आयसीयू स्पेशालिस्ट व एनस्थेशिया), डॉ. सुधीर धांदे (एम.एस. जनरल सर्जरी, हृदयरोग तज्ञ), डॉ. शैलेश जायदे (कार्डियोलॉजिस्ट) अपनी सेवाएं दे रहे है. एक्झॉन मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल में उपलब्ध विविध सेवाओं का लाभ लेने का आहवान मरीजों से अस्पताल के प्रशासकीय प्रमुख राजेश डोरलीकर ने किया.

Back to top button