अमरावतीमुख्य समाचार

प्रदेशाध्यक्ष एड. ताजने पर दर्ज 307 का अपराध रद्द करें

बहुजन समाज पार्टी की मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/ दि. 30- बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एड. संदीप ताजने पर राजनीतिक दबाब के चलते दफा 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. वह अपराध रद्द कर किए गए हमले की निष्पक्ष जांच की जाए. ऐसी मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि 23 दिसंबर को बसपा की ओर से नागपुर विधानसभा पर भव्य आक्रोश मोर्चा निकाला गया था. उस मोर्चे की तैयारी के लिए चार दिन पार्टी के अध्यक्ष एड. संदीप ताजने नागपुर के बसपा कार्यालय में रूके थे. मोर्चे की तैयारी जोरो से शुरू थी. जगह-जगह बैनर झंडे लगाए गए. मगर यह मोर्चा सफल नहीं होना चाहिए. इस वजह से विरोधकों ने उनके ही कक्ष के कार्यकर्ताओं को अपने साथ मिलाकर शराब पिलाई और पार्टी कार्यालय भिजवाया. उनका एक ही मकसद था ताजने पर हमला और पार्टी को बदनाम करने का इस वजह से षडयंत्र रचकर झूठा अपराध दर्ज किया है. वह अपराध रद्द कर दोषी लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए, ऐसा नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा, ऐसी चेतावनी देते समय शहराध्यक्ष सुदाम बोरकर, सूरज भगत, शुभम सूर्यवंशी, धम्मदीप वानखडे,बंटी वानखडे, प्रफुल्ल लोखंडे, चिंतामणि खोब्रागडे, विजय कीर्तन, लता ब्राम्हणे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button