राज्य आरक्षित पुलिस बल ने उत्साह से मनाया स्थापना दिन
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.11-पुलिस दल के स्थापना दिवस निमित्त यहां के राज्य आरक्षित पुलिस बल, गट क्रमांक 9 की ओर से 2 से 8 जनवरी दौरान एम. राकेश कलासागबर की संकल्पना से जनसामान्य नागरिक, शालेय विद्यार्थी, खिलाडी तथा पुलिस परिवारों के लिए विविध कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से पुलिस वर्धापन दिन मनाया. वर्धापन दिन के उपक्रम अंतर्गत राज्य आरक्षित पुलिस दल द्वरा पुलिस अधिकारी, पुलिस अमलदार, तथा पुलिस कर्मचारियों के पाल्यों के लिए एसआरपीएफ व जिला अॅथलेटिक के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय क्रॉस कंट्री मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. संपूर्ण पुलिस अधिकारी, अंमलदार व पुलिस कर्मचारी, उनके परिवार के लिए सामूहिक योगा, रक्तदान शिविर, शालेय विद्यार्थियों के लिए निबंध स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत राज्य आरक्षित पुलिस बल द्वारा महाविद्यालय छात्रों के लिए शस्त्र प्रदर्शनी तथा आपदा प्रबंधन का प्राथमिक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन किया गया. तथा आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों के लिए आरोग्य व रोगनिदान शिविर, विविध खेल का आयोजन मेलघाट परिसर में किया गया. इस शिविर का मेलघाट के आदिवासी बंधुओं ने लाभ लिया. इस अवसर पर पुलिस परिवारों के लिए आकाश दर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन एसआरपीएफ गट द्वारा किया गया. राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्र.9 अमरावती द्वारा विविध कार्यक्रमावें के आयोजन के लिए राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्र.18 काटोल के समादेशक सुशांत सिंग, एसआरपीएफ गट क्र. 9 के सहायक समादेशक सुरेश कराले, एसआरपीएफ गट क्र. 18 के बलराम रोठे का मार्गदर्शन मिला. 6 दिवसीय कार्यक्रमों के सफल नियोजन के लिए पुलिस कल्याण अधिकारी तथा पुलिस निरीक्षक अजय कालसर्पे, पुलिस निरीक्षक राशिद शेख व येसनकर ने प्रयास किए.