अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य अनुसूचित जाति जमाति आयोग उपाध्यक्ष ने दी मनपा को भेंंट

लार्ड पागे समिति की कार्रवाई का लिया जायजा

अमरावती/दि. 11-राज्य अनुसूचित जाति- जमाति आयोग उपाध्यक्ष एड. धर्मपाल मेश्राम ने महानगरपालिका को भेंट दी. इस अवसर पर उनका निगमायुक्त सचिन कलंंत्रे ने शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. एड. धर्मपाल मेश्राम ने मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे और मनपा अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यो की समीक्षा की. जिसमें अनुसूचित जाति जमाति के कर्मचारियों की पदोन्नति, भरती अनुशेष सेवा, ज्येष्ठता अनुसार सीधे भरती का अनुशेष, अवैध पदोन्नति और अनुसूचित जाति जमाति की योजना में कितने कर्मचारियों को मनपा क्षेत्र में लाभ मिलता है. इस तरह से विविध विषयों पर चर्चा कर कामों की समीक्षा की गई.
समीक्षा बैठक में अनाधिकृत मोबाइल टॉवर, मनपा के अस्पताल, होर्डिंग्स को लेकर वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर उपाय योजना किए जाने के निर्देश और लाड पागे समिति की कार्रवाई का जायजा लिया. बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पीठे, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिसके, शहर अभियंता ईश्वरचंद पनपालिया, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, दीपिका गायकवाड, धनंजय शिंदे, सुभाष जानोरे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, कार्यकारी अभियंता रविन्द्र पवार, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, विधि अधिकारी श्रीकांत सिंह चव्हाण, संपत्ति अधिकारी दीपक खडेकार, कार्यालय अधीक्षक नंदकिशोर पवार, उप अभियंता नितिन बोबडे, जयंत कालमेघ, राजेश आगरकर उपस्थित थे.

 

Back to top button